IPL 2020 Schedule: KXIP IPL matches| KXIP Match Timings | Venue | Fixtures | वनइंडिया हिंदी

2020-09-07 26

BCCI on Sunday released the schedule for the upcoming IPL, and in keeping with tradition, defending champions Mumbai Indians will take on runners-up Chennai Super Kings in the opener in Abu Dhabi on September 19.Check full schedule of Kings XI Punjab. Also check KXIP IPL matches, IPL 2020 first match of KXIP. Also read IPL 2020 full fixtures list.

आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के साथ होगा, जो 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाना है। बीसीसीआई ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके अनुसार, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 सितम्बर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। यह मैच रात 7.30 बजे से खेला जाएगा।। सभी टीमों को लीग राउंड के दौरान एक-दूसरे से दो मैच खेलने होंगे, ऐसे में सभी टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी।

#IPL2020Schedule #IPL2020 #KXIP